बुधनी. रविवार 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा बुधनी घाट पर नर्मदा नदी की सफाई की गई जिसमें हमारे सेवा विभाग के जिले के अधिकारी विनय यादव, सुनील पांडे, आपदा प्रबंधन प्रमुख , राहुल रघुवंशी, शांतनु , लोकेश , राघव , सुमित ,राम , रुद्रा ,अश्विन ,, डमरू ,आदि स्वयंसेवको के द्वारा लगभग दो ट्राली कपड़े एवं अन्य कचरा निकाल कर नष्ट किया गया.
विशेष उल्लेखनीय बात यह है हिंदू समाज के जनमानस में नर्मदा नदी में पहने हुए कपड़े या हवन सामग्री आदि का विसर्जन करना बहुत ही पवित्र माना जाता है यदि समाज के द्वारा इसी प्रकार की पवित्रता निरंतर की जाती रही तो वह दिन दूर नहीं होगा जब नर्मदा का जल नहाना तो दूर आचमन करने लायक भी नहीं बचेगा





