.
बुधनी.आज दिनाक 11/05/25 को वन परिक्षेत्र बुदनी के कक्ष क्रमांक 634आरएफ में विचरण कर रहे चीतल/ हिंरन झुंड प्यास बुझाने के लिए पोखर किनारे पहुंचे थे जिसमे एक वन्य प्राणी मादा चीतल उम्र अनुमानित 1 वर्ष दल दल कीचड में फंस गई थी इसकी जानकारी जैसे ही वन परिक्षेतृ अधिकारी प्रकाश उईके को लगी उनके द्वारा तुरंत वन अमला मौके पर पहुंचा कर बड़ी मशक्कत से वन्य प्राणी को सुरक्षित बाहर निकाल कर पशु चिकित्सालाय बुदनी में उपचार कराया जा कर पुनः बिछड़े हुए झुंड में छोड़ा गया.

