सीएम राइज स्कूल बुदनी में दिनांक 01 मई से 20 मई तक विद्यार्थियों हेतु समर कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूर्व तैयारी हेतु 29 अप्रैल को एक पूर्व योजना का विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा सुझाव और कैंप के आयोजन के संबंध में विस्तृत कार्यक्रम योजना का बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कैंप के मुख्य आकर्षण संस्कृति के रंग, हमारी विरासत हमारी पहचान और खेल, हमारी अंतरात्मा से उपजी कहानियां तथा विद्यार्थी कौशल विकास के पहलुओं पर चर्चा कर कैंप का सार्थक रूप प्रदान करने हेतु कार्यक्रम प्रभारी श्वेता पाठक, वीणा शिवहरे, निशा ठाकुर तथा विद्यालय नेतृत्व smt सुधा सालोमन, सुरेंद्र सिंह जामलिया, जीपी दायमा, विनोद तनेजा और शिक्षकों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई । जिससे विद्यार्थी समर कैंप में उत्साह से भाग लेकर उपलब्धियां हासिल कर सके ।

