जिला कलेक्टर और एसपी ने जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने अनुभाग, थाना क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर लगातार नजर रखें।भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीहोर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिला प्रशासन ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर बालागुरू के और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद मैदानी टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे पुलिस टीम के साथ सलकनपुर पहुंचे और वहां मंदिर परिसर, रोप-वे, मंदिर पहुंच मार्ग, मेला स्थल और धर्मशाला की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सलकनपुर मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के बनने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। थाना प्रभारी राजेश कहारे ने रोप-वे प्रबंधक से भी चर्चा कर उन्हें स्थिति से अवगत कराने को कहा। सलकनपुर में तैनात पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिए गए कि वे पूरी तरह चौकन्ना रहें और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति बनने पर तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दें।
