वन विभाग के सागौन की सिललियो से भरी पिकअप जप्त की

बुधनी

बिग ब्रेकिंग न्यूज़

वन विभाग के सागौन की सिललियो से भरी पिकअप जप्त
शनिवार 3 अप्रैल की शाम 7:00 बजे के लगभग वन मंडल अधिकारी सीहोर की दूरभाष की सूचना पर उपवन मंडल अधिकारी श्रीमती सुकृति ओसवाल के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश उईके के द्वारा वन कर्मियों की टीम के साथ घेराबंदी कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 146 बी वर्धमान फैक्ट्री के समीप पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 37 जेड डी 9967 की घेराबंदी कर रोक कर तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में 27 नाग सागौन की सिल्लियां जो लाल रंग की पॉलिथीन में अलग-अलग पैक की गई थी जिनका अनुमानित बाजार मूल्य ₹50हजार बताया गया है तथा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 37 जेड डी 9967 का मूल्य लगभग 5 लाख रुपए जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय बुधनी प्रांगण में खड़ी कर आरोपी अंतिम राठौड़ पिता मनोहर राठौड़ उम्र 27 वर्ष, गौतम कहार पिता बृजेश कहार उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी भेरूंदा( नसरुल्लागंज) को हिरासत में लेकर पूछताछ आरोपियों ने बताया वह यह लकड़ी नसरुल्लागंज से होशंगाबाद के ट्रांसपोर्ट पर ले जा रहे थे उनके पास नसरुल्लागंज के एक फर्नीचर मार्ट का बिल बरामद किया है जिसमें लकड़ी का ब्यौरा स्पष्ट नहीं लिखा है चैप्टर की गई लकड़ी 1. 524 घन मीटर का अनुमानित मूल्य 50 हजार बताया गया है वन विभाग द्वारा आरोपियों के विरुद्ध वनोंपज व्यापार अधिनियम 1969 की धारा5,15,16 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय करवाई तथा वाहन राजसात की कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई है
उक्त व्यक्ति की कार्रवाई में उपवन मंडल अधिकारी सुकृति ओसवाल, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद्र उइके, वनपाल सुबोध वर्मा, केसर सिंह,मोहन पटेल, संदीप दुबे, हरि सिंह चौहान, जितेंद्र बेगा, एवं वाहन चालक अशोक गौर, संजय शर्मा, मनीष आमृवंशी की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top