मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी तहसील में स्थित ट्राइडैट लिमिटेड कंपनी के सौजन्य से बुधनी के समीप के ग्राम
पीलीकरार मे 26 अप्रैल 2025 समय:10 प्रातः से 1:30 दोपहर तक
ट्राइडेंट ग्रुप की सी० एस० आर० इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत “हेल्थ ऑन व्हील” मोबाइल एम्बुलेंस परियोजना की शुरुआत मधुबन अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. आयोजकों ने बताया इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
इसमें ट्राइडेन्ट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री श्री राजिंदर गुप्ता जी एवं सी० एस० आर० प्रमुख श्रीमती मधु गुप्ता जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मधुबन अस्पताल, बुधनी के निदेशक डाक्टर सी० ए० हैरिसन और सभी अनुभवी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सी० एस० आर० टीम, के साथ ही ग्राम पंचायत पीलीकरार के सरपंच, सचिव एवं गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
इस कड़ी में पीलीकरार गांव में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 102 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सेवाओं का लाभ उठाया साथ ही शिविर में उपस्थित अनुभवी चिकित्सकों ने 52 ग्रामीणों का बी.पी., शुगर और हीमोग्लोबिन (HB) की जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया। गंभीर मामलों के लिए रेफरल और मोबाइल एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध रहीं।
शिविर में दी गई प्रमुख सेवाएं:
वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श
बी.पी., शुगर और हीमोग्लोबिन जांच,आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण,गंभीर रोगियों के लिए रेफरल और एम्बुलेंस सुविधा
*इस पहल का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जाग



