मध्य प्रदेश के विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत रातापानी अभ्यारण वन्य प्राणी संरक्षण क्षेत्र मैं वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले 1 साल के दौरान वन परिक्षेत्र बुधनी के अंतर्गत आने वाले रातापानी अभ्यारण क्षेत्र में कई वन प्राणियों की मौत हो चुकी है कहीं पर रेलवे लाइन से कट कर तो कहीं पर नेशनल हाईवे पर वन प्राणियों की मौत
हो रही है वन विभाग वन्य प्राणियों की इन मौत को नियंत्रित करने में अपने आप को असफल महसूस कर रहा है
25 अप्रैल की शाम 5:30 बजे के लगभग ग्रामीणों की सूचना पर वन अमले द्वारा ग्राम तालपुरा के जंगल के कक्ष क्रमांक 631 रेलवे लाइन के खंभा नंबर 772/3 की पुलिया के नीचे एक नर तेंदुए का शव बरामद कर कस्टागार बुधनी लाया गया.
घटना की सूचना पर डीएफओ सीहोर एम एस डाबर, रातापानी अभ्यारण रायसेन वन्य प्राणी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित ओड एवं पशु चिकित्सा अधिकारी बुधनी के द्वारा मृत तेंदुए की मृत्यु के कारण पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते को जिस स्थान पर तेंदुए का सब बरामद किया था वहां पर ले जाया गया.
पोस्टमार्टम के उपरांत शव का डिपो में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी सीहोर एम एस डावर, एचडी ओ वन सुकृति ओसवाल, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश ऊईके, मौजूद रहे


