रेहटी तहसील के ग्राम सेमल पानी में विगत दिनों आग लगने के कारण 11 मकान जलकर खाक हो गए थे
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अग्नि दुर्घटना से हुए नुकसान के संदर्भ में जानकारी ली उन्होंने कहा कि कठिन समय में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री द्वारा 9 लाख 85 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया कि नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ और सहायता राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए.इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव, रघुनाथ सिंह भाटी, रवि मालवीय, कलेक्टर वाला गुरु, एसडीम दिनेश तोमर एवं अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम चकलदी पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र पटेल श्री घनश्याम पटेल की स्वर्गीय माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की
