13मई को सीबीएसई के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बुधनी के कक्षा 12वीं का रिजल्ट 92% एवं दसवीं का रिजल्ट 98% रहा कक्षा 12वीं में रोशनी जमरे ने 84% अंकों के साथ और कक्षा दसवीं में पृथ्वी बारेला ने 79% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, रोशनी ने कहा की डॉक्टर बनकर विद्यालय का नाम रोशन करूंगी , और पृथ्वी ने कहा भारतीय सिविल सेवा है मेरा सपना, इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अमीन खान ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने विद्यालय के समर्पित शिक्षकों को दिया , तथा परीक्षा प्रभारी श्री विनय अत्री एवं सह प्रभारी श्री राजन निवास जी ने भी छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने छात्रों तथा पूरी टीम को बधाई दी


