बुधनी…..नगर के बीचोबीच लगने वाले सब्जी बाजार में पार्किंग को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराए जाने के बाद भी नगरीय प्रशाशन सुचारू रूप से व्यवस्थाएं आखिर क्यों नहीं कर पा रहा ये समझ से परे नजर आ रहा है, सप्ताह में मंगलवार एवं शुक्रवार को बुधनी के बस स्टैंड प्रांगण में अस्थाई सब्जी बाजार लगाया जाता है जिसमें शाम को 5 बजे से करीब 9 से 10 बजे तक भारी संख्या में वाहनों की लंबी लंबी कटारे आधे रोड तक लग जाती हैं, जिससे वाहनों के निकलने की पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती, वहीं दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है, जिस पर नगरीय प्रशाशन की नजर नहीं जा रही ओर इनकी व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही नतीजतन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है ।
रोड पर लगे ठेले बढ़ा रहे परेशानी
वैसे तो नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी अतिक्रमण को लेकर रोड किनारे खड़े हाथ ठेलों एवं दुकानों को हटाए जाने का काम आए दिन करता है लेकिन सब्जी बाजार के दिन बाजार के दोनों मुख्य द्वारों के सामने कई ठेले रोड पर ही लग जाते हैं जिनसे जाम की स्थिति बन जाती हैं ये लाइने थाने से लेकर माता मंदिर तक हो जाती है और बड़ी संख्या में हाथठेले, गाड़ियां रोड पर खड़ी करके धंधा कर रहे हैं जिससे उन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के लिए कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जिसको लेकर नगरीय प्रशाशन की लापरवाही दिखाई दे रही है ।
स्थानीय दुकानों एवं घरों के सामने पार्किंग वाहनों से परेशानी
बस स्टैंड के आसपास रहने वाले लोगों के घरों एवं उनके प्रतिष्ठानों के सामने वाहन पार्किंग से उन्हें निकलने तक की परेशानी होती है वहीं यदि उन्हें अपनी वाहन से कहीं जाना होता है तो उनकी गाड़ियां घर से बाहर निकालने में काफी परेशानियां होती हैं बड़ी संख्या में दुकानों के सामने वाइको के खड़े होने से दुकानदारों �




