बिग ब्रेकिंग
बुदनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खटपुरा के दहोटा घाट में देर रात्रि किसी वाहन से टकराने के कारण इस बाघ की मौत का अंदाजा लगाया जा रहा है
एक हफ्ते के अंदर बुदनी वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणी की यह दूसरी मौत का मामला सामने आया है
बुधनी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है
और मामले की छानबीन में जुटी हुई है


