अल्प वर्षा और जलसंकट को लेकर जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी जिले में चोरी-छिपे बोरवेल खनन का काम चल रहा है। जिले शाहगंज निवासी दिनेश साहू की शिकायत पर शाहगंज के ग्राम बांसगहन में बिना अनुमति के बोरवेल खनन करने पर मशीन चालक प्रभुराम, सुपरवाइजर बालाजी एवं शाहगंज के ग्राम बांसगहन निवासी देवेंद्र सिंह के विरूद्ध शाहगंज थाने की बकतरा चौकी में बीएनएस की धारा 223 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही बोरवेल मशीन को जब्त कर लिया गया है।
और पढ़ें
