रेहटी – तहसीलग्राम चकल्दी के समीपवर्ती ग्राम सेमलपानी में दोपहर बाद 3.15बजे लोगों ने घरों से धुआं निकलते हुए देखा ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने को दौड़े वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना के लगभग एक घँटे बाद रेहटी की फायर ब्रिगेड पहुँची व आसपास की ग्राम पंचायतों के टैंकर भी आग बुझाने के लिए बुला लिए गए थे तब तक घर गृहस्थी का पूरा सामान , कृषि उपकरण सहित एक मोटरसाइकिल, साइकिल भी जलकर राख हो गई । ग्राम सेमलपानी निवासी धरम सिंह पिता राधेलाल, रघुवीर पिता धरम सिंह,धनपाल पिता राधेलाल ,भरत पिता राधेलाल ,भगवती पिता राधेलाल, दुबे सिंह पिता राधेलाल, नबू सिंह पिता चेतराम, परमल पिता नबू सिंह ,अनूप पिता बाबूलाल ,रामेश्वर पिता शम्भू, जीवन पिता रामेश्वर ,बलराम पिता शम्भू ,नारायण पिता शम्भू ,राजकुमार पिता बलराम के मकान व मवेशियों के बांधने के बाड़े जलकर राख हो गए ।सूचना पर रेहटी तहसीलदार हल्का पटवारी आर आई मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं ।
ग्राम सेमल पानी के 10 से 12 मकान में पूरी तरह नष्ट हो गए हैं पूरा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया
